राकेश टिकैत की पगड़ी गिराने वाला हिरासत में, कहा- ‘धक्का मुक्की में मेरा हाथ लगने से पगड़ी गिरी’

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 01:35 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर लाठी से हमला किया गया। उनके साथ धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान सिर से उनकी पगड़ी गिर गई। पगड़ी गिराने वाले शख्स हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके साथ-साथ कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज  किया गया है। उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।


राकेश टिकैत पर लाठी से हमला
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर लाठी से हमला किया गया। उनके साथ धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान सिर से उनकी पगड़ी गिर गई। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों ने पहलगाम हमले के विरोध में शहर बंद था किया था उसके बाद जुलूस निकाला था। इस दौरान राकेश टिकैत मौके पर जूलूस में पहुंच गए। जहां पर उनका हिंदू संगठन ने विरोध किया। इस हमले के बाद अब महापंचायत का ऐलान किया गया था। 

महापंचायत शुरू 
महापंचायत शुरू हो गई है। दूर-दूर से कार्यकर्ता आ रहे है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत किसानों के काफिले के साथ किसान मजदूर पंचायत के लिए चल पड़े। उनके साथ गाड़ियों और ट्रैक्टरों का काफिला रहा। सहारनपुर में छुटमलपुर जिला अध्यक्ष नरेश स्वामी की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर कूच कर गए। जाने से पहले कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सब बुलाए गए थे तो टिकैत का विरोध क्यों किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static