आजम के बेटे अब्दुल्ला का आरोप- रामपुर में 300 से ज्यादा EVM नहीं कर रही काम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 09:39 AM (IST)

रामपुरः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच रामपुर में सपा प्रत्याशी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि यहां 300 से ज्यादा EVM मशीन काम नहीं कर रही हैं।

अब्दुल्ला ने कहा कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है और मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग काफी धीमी चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि रामपुर से उनके पिता आजम को बड़ी जीत मिलने वाली है और इसी वजह से यहां ईवीएम के साथ गड़बड़ी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, आजम खान, जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव, संतोष गंगवार और वरुण गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static