ABVP ने मनाई डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 10:53 PM (IST)

झांसी: मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से विख्यात डॉ़ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि उत्तर प्रदेश के झांसी में दुनिया में छात्रों के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को मनाया। पुण्यतिथि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मना।

आयोजन में कहा गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं झांसी के विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर उनके कार्यकाल में एक आदर्श व्यवस्था स्थापित की गयी। राष्ट्रपति के रूप में काम करने के उपरांत भी उन्होंने अपना पूरा जीवन छात्रों और युवाओं को शिक्षा देने में बिताया। आधुनिक युग में उनका जीवन सदैव वैज्ञानिक द्दष्टिकोण और सामाजिक जीवन के बीच संतुलन के पर्याय के रूप में जाना जाएगा।

जिला संयोजक मनेन्द्र गौर ने कहा कि युवा साथी डॉ कलाम द्वारा लिखित पुस्तकों से अपने जीवन के मार्ग के लक्ष्य तय कर सकते हैं। उनके जीवन से हम यह सीखते हैं कि जीवन का लक्ष्य केवल पाना ही नहीं बल्कि उससे अधिक समाज को लौटाना है।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static