ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधानः फ्लिपकार्ट से मंगाया AC, पार्सल में निकला कुछ ऐसा जिसे देख ग्राहक रह गया दंग
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 05:48 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान हो जाएं नहीं तो उन्हें भी ठगी का शिकार होना पड़ सकता है। जिले के शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी एक युवक ने ऑनलाइन एसी खरीदा। जब उसका पार्सल घर पहुंचा और उसने खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल पार्सल में एक की जगह एसी कवर जैसी कोई वस्तु निकली। यह देख वह हैरत में पड़ गए। उन्होंने जब इसकी शिकायत फ्लिपकार्ट और संबंधित फर्म नाज इंटरप्राइजेज से की तो कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला।
जानिए, शिकायत पर कंपनी ने क्या कहा?
शहर के मोहल्ला शिवकॉलोनी निवासी अंकित पाठक ने 20 जून 23 को एलजी कंपनी का 1.2 टन का एसी खरीदा था, जिसका भुगतान 29 हजार 68 रुपए उन्होंने क्रेडिट कार्ड से कर दिया। अंकित पाठक ने बताया कि कंपनी ने 26 जून को डिलीवरी भेजी। जब उन्होंने पार्सल खोलकर देखा तो उसमें एसी की जगह एसी कवर जैसी कोई वस्तु थी। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी शिकायत फ्लिपकार्ट और नाज इंटरप्राइजेज से की और डिलीवरी ब्याय को बुलाकर पार्सल वापस कर दिया। कई बार बातचीत करने के बाद भी दोनों फर्मों ने डिलीवरी देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित ने मामले की शिकायत सदर कोतवाली पुलिस में की। पीड़ित की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों फर्मों पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही मिलने पर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।