टला हादसा! कानपुर एयरपोर्ट पर विमान की लैडिंग के दौरान फेल हुआ इंजन, रनवे से भटकने पर हुई टक्कर
punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 11:01 AM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। जहां एक कोस्टगार्ड के एक विमान की लैडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया। ऐसे में विमान की स्पीड तेज हो गई और वह असंतुलित हो गया। रनवे से उतरने के बाद विमान थोड़ी आगे जाकर रुक गया। गनीमत रही इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।