सहारनपुर में दर्दनाक हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 4 की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 09:40 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर होने से चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को थाना देहात कोतवाली के अन्तर्गत चिलकाना रोड पर खताखेडी निवासी नदीम और अफजाल अपनी बाइक से चिलकाना की ओर जा रहे थे तभी सामने से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर अजीत और अमन सवार थे।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइको के परखचे उड़ गये और दोनों बाइको पर सवार चारों युवक इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गये। शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को तुरन्त ही जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने बिना किसी कार्यवाही के शवों को अपनी सुपुदर्गी में ले लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static