दारोगा ने प्लॉट पर किया कब्जा, पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 02:14 PM (IST)

बरेलीः सपा सरकार के बाद अब योगी सरकार में भी भू माफियाओं के हौसले जस के तस बने हुए हैं। लाख कोशिशों के बाद भी सरकार भू माफियाओं पर रोक नहीं लगा पा रही है। आलम ये है कि नेताओं के बाद अब पुलिसवाले भी ऐसे आरोपों से वंछित नहीं हैं। मामला बरेली जिले का है। जहां एक दारोगा ने बेशकीमती प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। जिसके चलते पीड़ित परिवार ने आईजी से मामले की शिकायत की है।

जिले के रहने वाले योगेंद्र सक्सेना का प्लॉट 16 ए विष्णु धाम कालोनी में है। इन्होंने ये प्लॉट इसलिए खरीदा था कि जब उनकी बेटी बड़ी हो जाएगी तो वो प्लॉट बेचकर उसकी शादी करेंगे। लेकिन दरोगा विनोद कुमार मिश्रा ने प्लाट की रजिस्ट्री करवा कर उसपर निर्माण शुरू कर दिया। जब योगेंद्र सक्सेना को इस बात का पता चला कि उनके प्लॉट पर दरोगा ने कब्जा कर लिया है तो उनके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई।

उन्होंने दरोगा से कहा कि ये प्लॉट उनका है तो दरोगा ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। जिसके बाद योगेंद्र ने आईजी डीके ठाकुर से मामले की शिकायत की और जांच के बाद दरोगा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static