युवती का यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार, 2 साल से दे रहा था शादी का झांसा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 06:36 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में शादी का झांसा देकर करीब दो वर्षों तक एक युवती का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने दर्ज कराये गये मुकदमे में आरोप लगाया कि मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार नामक युवक ने शादी का झांसा देकर तकरीबन दो साल तक उसके साथ बलात्कार किया। बाद में अखिलेश ने शादी से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। 

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि इस मामले में युवती की तहरीर पर अखिलेश कुमार के विरुद्ध गत 18 अगस्त को बलात्कार और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को आज रसड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अखिलेश को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static