‘सत्यमेव जयते’ की शूटिंग के दौरान एक्टर जॉन अब्राहम को लगी चोट, ये रही X-Ray रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 04:58 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश की धर्म व घाटों की नगरी वाराणसी में सत्यमेव जयते की शूटिंग के दौरान अभिनेता जॉन अब्राहम की हथेली पर चोट लग गया। जिससे वह घायल हो गए। चोट दिखाने के लिए वह प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें फर्स्ट एड दी व दर्द के कारण हॉस्पिटल ने जॉन के हथेली पर बैंडेड बांध दी है।

PunjabKesari

बता दें कि जॉन अब्राहम कुछ दिनों से सत्यमेव जयते की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें दाहिने हाथ की हथेली पर चोट लग गई। इसके बाद पास में ही स्थित हॉस्पिटल में उन्होंने दिखाया। वहीं अभिनेता के चोट लगने की खबर पता चलते ही उनके प्रशसंकों की भीड़ अस्पताल के बाहर लग गई। तब तक वह इलाज करवा कर जा चुके थे। हालांकि एक्सरे में किसी प्रकार का बड़ा डैमेज नहीं निकला है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static