अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, दोस्त पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 01:01 PM (IST)
बरेली (मोहम्मद जावेद खान ): लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘माटी की बन्नो’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में अधलखिया गांव के पास रविवार को बरामद हुआ। 14 वर्षीय सागर आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा के पास रहता था और शनिवार को लापता हो गया था। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है।
लापता होने के बाद शव की हुई पहचान
सागर के मामा ओमप्रकाश ने बताया कि सागर कक्षा आठ में पढ़ता था। वह शनिवार को अपने दोस्त अनुज के साथ निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। रविवार को परिवार ने थाना बारादरी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को पुलिस ने अधलखिया गांव के पास एक शव बरामद किया, जिसे सागर के परिवार ने पहचान लिया।
परिजनों ने अनुज पर लगाया हत्या का आरोप
सागर के मामा ने आनंद विहार कॉलोनी के ही अनुज पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज में सागर, अनुज के साथ देखा गया था। पूछताछ के दौरान अनुज ने बताया कि वह सागर और एक अन्य युवक के साथ था। उन सभी ने नशा किया, जिसके बाद सागर की हालत बिगड़ गई। उसके मुंह और नाक से खून बहने लगा और वह गिर पड़ा। घबराहट में, उन्होंने सागर का शव अधलखिया गांव के पास खाई में फेंक दिया।
सीसीटीवी फुटेज में शव ले जाते दिखे आरोपी
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें अनुज और एक अन्य युवक बाइक से सागर का शव ले जाते हुए नजर आए। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने पुष्टि की कि फुटेज में दोनों की गतिविधियां साफ देखी जा सकती हैं।
अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की मौत की सूचना
सागर की मौसी पूजा गंगवार ने बताया कि सपना सिंह मुंबई में रहती हैं और ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘माटी की बन्नो’, ‘प्रतिज्ञा’, और ‘वारिस’ जैसे टीवी शोज़ में अभिनय कर चुकी हैं। सागर ने भी एक नए सीरियल ‘रामायण’ में छोटी भूमिका निभाई थी। बेटे की मौत की खबर सुनते ही सपना मुंबई से बरेली के लिए रवाना हो गईं।
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने अनुज और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। सागर के परिवार ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है।