ADCP काशी ऑफिस की कथित वसूली लिस्ट​ ​वायरल, अमिताभ ठाकुर ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 02:50 PM (IST)

लखनऊ: पूर्व आई.पी.एस. एवं अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन वाराणसी कमिश्नर ऑफिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने थाने से संवंधित कथित वायरल लिस्ट का जिक्र करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुझे विभागीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि वायरल लिस्ट के अनुसार अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के एक हेड कांस्टेबल द्वारा वसूल की जा रही जाती है। वायरल लिस्ट में सभी थानों और उनकी चौकियों से ​​वसूली की जाने वाली रकम को भी अंकित किया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट के एक थाने की पिछले दिनों भी एक सूची वायरल हुई थी, वहीं चितईपुर चौकी की कथित वसूली लिस्ट से भी महकमे में हड़कंप रहा था। अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद मामला और सूची चर्चा में है। फिलहाल अभी तक पुलिस विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार का बयान जारी  नहीं किया गया है। हालांकि कथित वायरल वसूली लिस्ट से पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़े कर रहे है। अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले में कोई बड़ एक्शन लेते है या फिर मामले में लीपापोती कर रटा रटाया जवाब देकर वायरल पत्र से पल्ला झाड़ लेती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static