बुलंदशहर हिंसा पर बाेले ADG आनंद कुमारः घटना कैसे हुई SIT जांच से हाेगा साफ

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 06:23 PM (IST)

बुलंदशहर: बुलंदशहर में पशु कटान को लेकर हुए बवाल में कोतवाली प्रभारी स्याना सुबोध कुमार सिंह की माैत हाे गई। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के एडीजी एलआे आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि सुबोध कुमार सिंह गुस्साए ग्रामीणाें काे समझाने का प्रयास कर रहे थे। जिसपर ग्रामीण उनसे उलझ गए। देखते देखते ग्रामीण इतने भड़क गए कि पुलिसकर्मियाें पर ही पथराव करने लगे। इस दाैरान इंस्पेक्टर सुबाेध कुमार सिंह काे उपद्रवियाें ने गाेली मार दी। जिन्हें इलाज के लिए बुलंदशहर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी माैत हाे गई। 
PunjabKesari
एडीजी एलआे आनंद के मुताबिक घटना स्थल पर तीन गांव के लाेग माैजूद थे। इंस्पेक्टर की माैत की जांच के लिए टीम गठित की गई है जाे मामले की रिपाेर्ट 24 घंटे में देगी। रिपाेर्ट के आधार पर उपद्रवियाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थिति से निपटने के लिए माैके पर भारी पुलिस फाेर्स तैनात कर दी गई है। वहीं भीड़ काे उकसाने वाले तत्वाें की जांच हाे रही है।
PunjabKesari
इस पूरे बवाल के बाद एसएसपी बुलंदशहर पर भी गहरे सवाल उठ रहे हैं। जो इस प्रकार हैंः-
1.पुलिस की गाड़ी सड़क छोड़ खेतों में क्यों खड़ी थी?
2.जब हमलावर वीडियो बना रहे थे तब पुलिस फोर्स कहां थी?
3.कोतवाली प्रभारी स्याना सुबोध कुमार सिंह को ही क्यों किया टारगेट?
4.इंस्पेक्टर पर जब हमला हुआ तब बाकि फोर्स कहां थी?
5.हमले के वक्त इंस्पेक्टर को अकेले क्यों छोड़ा गया?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static