आज जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट; दोपहर को बोर्ड मुख्यालय में किया जाएगा घोषित, जानें कैसे करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 09:32 AM (IST)

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे आज यानी 20 अप्रैल को जारी कर दिए जाएगे। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के करीब 52 लाख से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में परिणाम घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर छात्र अपने नतीजे देख सकेंगे।

PunjabKesari
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई थी। हाईस्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 22 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी।

PunjabKesari
आज यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम भी जारी हो जाएगा। इस बार देखना होगा कौन सा विषय स्टूडेंट्स का एग्रीगेट स्कोर बढ़ाएगा। पिछले साल भाषा विषय के साथ ही गणित, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान में भी परीक्षार्थियों को बेहतर नम्बर मिले थे। कुछ अंक की वजह से कई छात्र शहर की मेरिट सूची में आने चूक गए थे। छात्र मेरिट सूची में न आए पाएं हो लेकिन गणित और विज्ञान में बहुत अच्छे अंक मिलने से छात्रों के साथ ही स्कूल प्रबंधन और अभिभावक बेहद खुश थे।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण की वोटिंग के बाद बोले अखिलेश यादव- 'पश्चिम की हवा ने BJP का सफाया कर दिया,' 'पहला शो फ्लॉप'
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भाजपा का सफाया कर दिया है। यादव ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के सिकंदराबाद (बुलंदशहर) में समाजवादी पार्टी (‘इंडिया' गठबंधन) के प्रत्याशी डॉ. महेन्द्र सिंह नागर के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। यादव ने कहा कि पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भाजपा का सफाया कर दिया है और भाजपा का पहला शो ही फ्लॉप हो गया है।

​​​​​​​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static