Film Industry से दुखद खबर! मशहूर एक्ट्रेस का हादसे में दर्दनाक निधन, घर से निकलीं और फिर..... युवा कलाकार का आशुतोष राणा संग प्रोजेक्ट रह गया अधूरा
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:49 PM (IST)
UP Desk : थिएटर की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस अदिति मुखर्जी की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना से उनका परिवार और थिएटर जगत दोनों ही सदमे में हैं। अदिति की मौत की खबर जैसे ही थिएटर ग्रुप तक पहुंची, सभी कलाकार सदमे में आ गए। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में चल रहे थिएटर प्रोग्राम के दौरान ही अदिति को श्रद्धांजलि दी गई।

कैसे हुआ हादसा?
अदिति नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में होने वाले एक थिएटर प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रही थीं। वह अपने घर से कैब में निकली थीं, लेकिन रास्ते में उनकी कैब को तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अदिति गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक्ट्रेस को आनन-फानन में ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

आशुतोष राणा के साथ कर रही थीं अभिनय
बता दें कि अदिति इन दिनों मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा और राहुल भूचर के साथ प्रसिद्ध नाटक ‘हमारे राम’ में काम कर रही थीं। अरविंद गौर ने बताया कि हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई। अदिति के माता-पिता भी ओडिशा से दिल्ली पहुंच गए हैं। उनका जाना थिएटर जगत के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है। थिएटर से जुड़े लोग उन्हें एक मेहनती और उभरती हुई अभिनेत्री के रूप में याद कर रहे हैं।

