डेंगू को लेकर गंभीर नहीं प्रशासन! जीप में मच्छरदानी लगाकर सड़कों पर निकले कॉमेडियन, कहा- एक मच्छर आदमी को...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 02:43 PM (IST)

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जनवरी से अब तक 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन और अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसलिए उन्हें जगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने एक अनोखा तरीका अपनाया। अन्नू अवस्थी रात को अपनी जीप में मच्छरदानी लगा कर सड़कों पर निकल पड़े।
PunjabKesari
शहर के काकादेव कोचिंग मंडी देवकी चौराहा जेके मंदिर के आस-पास अन्नू अवस्थी अपनी जीप पर मच्छरदानी लगाकर जब वहां से निकले तो लोगों का ध्यान उन्हीं की तरफ खींचता चला गया। बता दें, अन्नू अवस्थी कानपुर के रहने वाले हैं। इसलिए कानपुर की समस्याओं को अक्सर इसी तरह अनोखे ढंग से प्रशासन तक पहुंचाते हैं, ताकि इन समस्याओं का निवारण किया जा सके।

अब जब डेंगू के मामले कानपुर में लगातार बढ़ रहे हैं तो अन्नू इस बार भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने अपनी जीप में मच्छरदानी लगाई और सड़कों पर घूमते दिखे. खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी जीप में लिखवाया 'एक मच्छर भी साला आदमी को हिजड़ा बना देता है.'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static