VIDEO: सरकारी देसी शराब की दुकान से बेची जा रही थी मिलावटी शराब, देखिए कैसे छापेमारी के दौरान खुली पोल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 04:12 PM (IST)

मिर्जापुर: देश के अलग-अलग प्रदेशों में आए दिन जहरीली शराब से मौत का तांडव देखने को मिलता है..अभी कुछ दिन पहले ही बिहार में जहरीली शराब से 50 से ज्यादा लोगों की  मौत हो गई...इसके बाद भी शराब माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे और शराब में मिलावट  का दौर जारी है....ताजा मामला मिर्जापुर का है....जहां लालगंज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने देसी शराब की दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मिलावटी शराब को अपने कब्जे में लिया...दरअसल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लहंगपुर के गंगहरा खुर्द गांव में देसी शराब की दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे थे...जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि शराब बेची जा रही है और दुकान के पीछे वाले कमरे में शराब में मिलावट की जा रही है...निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी शराब  के साथ शराब बनाए जाने के उपकरण बरामद किए गए।

निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि सेल्समैन आबकारी विभाग की ओर से जारी आइकार्ड पहन कर ही शराब की बिक्री करेंगे और अगर कोई बगैर आइकार्ड सेल्समैन शराब की बिक्री करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static