अधिवक्ता का अपहरण, जमकर मारपीट की...फिर गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 01:25 PM (IST)
बस्ती: जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में अधिवक्ता की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई, स्कॉर्पियो सवार 8 से 10 लोगों ने पहले अधिवक्ता का अपहरण किया फिर जमकर मारपीट की उस के बाद गाड़ी चढ़ा से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया, बदमाशों ने बस्ती में कानून व्यवस्था और खाकी को चुनौती देते हुए इस सनसनी खेज हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गए।
दिल दहला देने वाली यह पूरी वारदात वाल्टर गंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के पास की है, जहां पेट्रोल टंकी के पास सड़क के किनारे वकील चंद्र शेखर यादव को स्थानीय लोगो ने बेसुध हालत में देखा, इसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो वह भी सक्रिय हुई और मौके पहुंचकर वकील को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृत वकील के परिजन भी अस्पताल पहुंचे जहां चंद्र शेखर की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गए, वकीलों में भी इस घटना की जानकारी हुई जिसके बाद अधिवक्ता संगठन में भी रोष व्याप्त हो गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए है।
पुलिस के मुताबिक मृतक चंद्र शेखर यादव पेशे से बस्ती जिला अदालत में अपराधिक मामलों के वकील है, विवाद की वजह के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक चंद्र शेखर अपनी ही बहन के मुकदमे की पैरवी कर रहे थे, उनकी बहन का पति से काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसको लेकर कोर्ट से फैसला आने वाला था। इसी से घबराए वकील चंद्र शेखर यादव के रिश्तेदारों ने ही मिलकर उनकी हत्या कर दी, वकील चंद्र शेखर यादव हरैया थाना क्षेत्र के नारायण पुर गांव अपनी बहन के घर से वापस आ रहे थे तभी रास्ते में बहन के पति और बेटे सहित अन्य चार पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट की। जिसका विरोध करने पर चंद्र शेखर को गाड़ी में जबरन बिठा लिए और दस किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंकर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन फोर्स के साथ खुद मौके का मुआयना करने पहुंचे, बारीकी से घटना के बारे में एक एक कड़ी जोड़ी और फिर कई टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेज दिया। बताया कि मृत वकील चंद्र शेखर यादव का उनकी बहन के पति और रिश्तेदारों से विवाद था, जिको लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार बहन का मुकदमा लड़ने से उनके ही बहन के पति नाराज थे। कहा फिलहाल मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, दावा किया कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।