अधिवक्ताओं ने की पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई; दरोगा समेत चार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दरोगा अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:09 PM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। अधिवक्ताओं ने पुलिस की जमकर पिटाई की है। दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है। इस मामले के बाद हड़कंप मच गया। इस मारपीट में दरोगा बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।

इस विवाद को लेकर हुई मारपीट 
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार को बड़ागांव थाने में जमीन के प्रकरण में विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर मंगलवार को भी दरोगा और अधिवक्ताओं के बीच विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक बात पहुंच गई। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने बड़ागांव थाने पर तैनात दरोगा मिथिलेश समेत चार पुलिसकर्मियों को दौड़ा- दौड़ाकर बेरहमी से पीटा।

छावनी में तब्दील हुई कचहरी
इस मामले की जानकारी होने पर कमिश्नरेट की पांच थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पूरी कचहरी छावनी में तब्दील हो गई। डीएम सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा बार के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static