20 दिन बाद कब्र से निकला विवाहिता का शव, पिता की शिकायत के बाद जांच शुरु...VIDEO

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 09:57 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश की झांसी में एक बार फिर से महिला का शव कब्र से बाहर निकाला गया....वजह थी महिला की हत्या की आशंका और महिला के परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए जिलाधिकारी को कब्र से शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी... दरअसल गुरसराय कस्बे में रहने वाले अनीश की बेटी का कब्र में दफन शव लगभग 20 दिन बाद बाहर निकाला गया है...जिसका कारण है मृतका की मौत के रहस्य से पर्दा उठाना...

मृतका के पिता का आरोप है कि उसके दामाद के किसी और महिला से संबंध थे...जिस कारण उसने साफिया बानो कोनशीली दवाएं खिलाई...जिससे वह बीमार हो गई और 19 जुलाई को झांसी मेडिकल कालेज में मौत हो गई...बेटी की मौत के बाद उन्होंने ससुरालियों से पोस्टमार्टम के लिए कहा था...लेकिन वह बिना पोस्टमार्टम के ही शव को अपने साथ ले गए...इसके बाद कब्र में दफना दिया था...बेटी की मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए पिता ने झांसी जिलाधिकारी से शिकायत कर कब्र से बाहर निकालवाकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी...जिस पर उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की निगरानी में शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया...

वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि कब्र से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है...साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है... फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static