VIDEO: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने केरोसिन डालकर लगाई आग, आग में जिंदा जलकर मां-बेटी की हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 09:53 PM (IST)

गोरखपुर: आपने ये अक्सर सुना होगा और देखा भी होगी कि परिवार में आपसी कलह से पति और पत्नी के बीच विवाद होता रहता है...लेकिन समय के साथ फिर सब कुछ ठीक हो जाता है...या फिर यही विवाद किसी बड़े विवाद का रूप ले लेता है...जी हां गोरखपुर जिले में दिल दहलाने वाली एक ऐसी ही घटना सामने आई है...जहां गुलरिहा क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में कार्यक्रम में पति के अकेले चले जाने पर नाराज होकर पत्नी बेटी के साथ जलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली...

जानकारी के मुताबिक,  गुलरिहा के मोहद्दीनपुर गांव में दोपहर पति- पत्नी के बीच विवाद हो गया...पत्नी पति को मायके जाने के लिए कह रही थी...पति ने जाने से मना कर दिया...जिससे नाराज महिला ने अपनी बेटी के साथ आग लगा ली... जिसमें दोनों बुरी तरह झुलस गए...घटना को लेकर बड़ी बेटी का कहना है कि उसकी मां निर्मला ने पूरे परिवार को खाना खिलाने के बाद बर्तन धोया और तीनों बच्चों को साथ लेकर कमरे में चली गई...जिसके बाद उसने कहा कि जिसको साथ मरना हो वह पास रहे... मां की बातों को सुनकर बच्चे रोने लगे, लेकिन मां ने खुद के साथ बच्चों पर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया... अर्पिता ने बताया कि मां को ऐसा करता देख वह छोटे भाई और बहन को लेकर बाहर भागने की कोशिश करने लगी... मां के करीब होने के कारण छोटी बहन सलोनी चिपकी रह गई...जिसके बाद मां ने अंदर से दरवाजा बंद कर आग लगा ली...

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है… SP नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, मृतका निर्मला देवी के पिता देव नारायण ने तहरीर दी है... मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है... महिला के साथ बेटी के जलकर मरने की घटना से आसपास के लोगों में शोक है.. पत्नी और बेटी को खो चुके श्रीकांत का रो-रो कर बुरा हाल था…वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का भी माहौल बना हुआ है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static