आकाश आनंद के बाद उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ की भी बसपा में वापसी, मायावती ने कर दिया माफ

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 09:35 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को माफ करते हुए पार्टी में वापस ले लिया है। कुछ घंटे पहले ही उन्होंने लिखित तौर पर मायावती से माफी माँगी थी और भविष्य में गलती न करने का आश्वासन दिया था।

बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “ बसपा के कई ज़िम्मेदार पदों पर लम्बे वर्षों तक कार्यरत रहे एवं पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये कुछ माह पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आज अपने लम्बे पोस्ट के ज़रिये सार्वजनिक तौर पर अपनी ग़लती की माफी माँगी है।” आगे पार्टी और बी.एस.पी मूवमेन्ट के प्रति पूरी तरह से वफादर रहकर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लग जाने का आश्वासन बी.एस.पी. नेतृत्व को दिया है।

बसपा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा कि, पार्टी में काम करते हुए उनसे जाने-अनजाने में और गलत लोगों के बहकावे में आकर गलतियां हुई हैं। उसके लिए हम बहन जी से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में मायावती की तुलना एक समाज सुधारक से करते हुए लिखा कि उन्होंने पूरी जिंदगी दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए संघर्ष में झोंक दी है, इसीलिए वे उनके चरणों में नतमस्तक हैं और आगे पार्टी के अनुशासन में रहकर ही काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static