अमेठी के बाद स्मृति ईरानी ने रायबरेली और सुल्तानपुर के लिए भी भेजे N95 मास्क व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 06:12 PM (IST)

अमेठी:  केंद्रीय वस्त्र व महिला एवं बाल विकास मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के अलावा रायबरेली व सुल्तानपुर जिले में भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ऑक्सीजन सांद्रक, एन-95 मास्क व साबुन के साथ हाई सांद्रक मास्क भेजे हैं। इसके पहले उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, साबुन व ऑक्सीजन सांद्रक भेजे थे।

स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने रविवार को बताया कि सांसद की ओर से ऑक्सीजन सांद्रक, एन-95 मास्क, साबुन व ‘हाई कंसंट्रेटर' मास्क दोनों जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करा दिया गया है। रायबरेली डीएम को रविवार को 17 ऑक्सीजन सांद्रक, 10 हजार एन-95 मास्क, 10 हजार साबुन, दो सौ हाई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मास्क व सात सौ पीपीई किट स्मृति की ओर से भेजा गया है। पुलिस विभाग के लिए 10 हजार एन-95 मास्क, 10 हजार साबुन भेजी गई है जिसे पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रदान कर दिया गया है।

गुप्ता ने बताया कि सुल्तानपुर जिलाधिकारी को स्मृति की ओर से 10 ऑक्सीजन सांद्रक, 7500 एन-95 मास्क, 10 हजार साबुन, सौ हाई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मास्क व दो सौ पीपीई किट भेजा गया है। इसके साथ ही स्‍मृति ने सुल्तानपुर पुलिस प्रशासन के लिए पुलिस अधीक्षक के पास 7500 एन-95 मास्क, 10 हजार साबुन भिजवाई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static