बुलंदशहर में मुठभेड़ के बाद 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:15 AM (IST)
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है। गुलावठी पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश साजिद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पकड़ा गया बदमाश गुलावठी की तेवतियापुरम कॉलोनी में डकैती डालने का आरोपी है और लंबे समय से फरार चल रहा था।
गुलावठी-हापुड़ बॉर्डर पर हुई मुठभेड़
सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह, एसएसआई सरवर खां, एसआई संजेश कुमार और अजेय मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार रात गुलावठी-हापुड़ बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे साजिद के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
मेरठ का रहने वाला है आरोपी साजिद
पकड़े गए बदमाश की पहचान मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर टंकी निवासी साजिद पुत्र मेहराजुद्दीन के रूप में हुई। उसके पास से .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, और दिल्ली से चोरी की गई एक बुलेट बाइक बरामद की गई है।
डकैती और लूट की कई वारदातों में वांछित
पुलिस के अनुसार, साजिद अपने गिरोह के साथ बुलंदशहर और एनसीआर क्षेत्र में लूट, चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था। 6 जुलाई 2025 को गुलावठी की तेवतियापुरम कॉलोनी में हुई डकैती में भी वह मुख्य आरोपी था। उसके फरार रहने पर एसएसपी बुलंदशहर ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

