Lucknow News: पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर घर बुलाकर युवती के साथ किया दुष्कर्म
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 01:03 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पर एक BBA के छात्र ने पहले इंस्टाग्राम पर युवती के साथ दोस्ती की और फिर एड शूट का झांसा देकर अपना प्यार में फंसाया। युवती का आरोप है कि उसका भरोसा जीतने के बाद युवक ने उसे अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ रेप किया। घटना के 5 महीने बाद पीडित युवती ने राजधानी के चिनहट थाने में आरोपी युवक और उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शख्स ने युवती को बुलाकर किया दुष्कर्म
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चिनहट थाने में दर्ज FIR के अनुसार, पीड़ित यवती अलीगंज की रहने वाली है। कुछ महीने पहले उसकी दोस्ती फर्रुखाबाद के निवासी युवक से हुई थी जो राजधानी के नामचीन कॉलेज में बीबीए का छात्र है। युवती ने आरोप लगाया है कि इसी साल में एक एड शूट के मामले में इंस्टाग्राम पर आरोपी युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। जिसके कुछ दिनों बाद युवक ने पीड़ित युवती से अपने प्यार का इजहार किया, हालांकि युवती ने उसे नजरंदाज कर दिया।
पीड़ित युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ चिनहट थाने में दर्ज कराई FIR
आपको बता दें कि पीड़िता ने FIR में आगे बताया कि 10 अप्रैल को आरोपी युवक ने उसे वीडियो कॉल की और अपनी तबियत खराब होने की बात कही। जिसके बाद युवक ने उसे अपने घर बुलाया। युवती मदद करने की इच्छा से उसके घर चली गई। जहां आरोपी युवक ने पीड़िता के साथ रेप किया। पीड़िता ने जब शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपी ने उससे शादी करने की बात कही, लेकिन बाद में वह मुकर गया। जिसके बाद युवती ने महानगर थाने शिकायत की तो युवक ने पकड़े जाने के डर से शादी की बात कहकर समझौता कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि समझौता होने के बाद अब तक आरोपी ने उससे शादी नहीं की, जिसके बाद पीड़ित युवती ने चिनहट थाने में मामला दर्ज कराया है।