Kanpur Fire के बाद DM और पुलिस कमिश्नर ने लिया बिल्डिंगों का जायजा, टेक्निकल कमेटी का किया गठन

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 03:40 PM (IST)

कानपुर (अंबरीश त्रिपाठी): उत्तर प्रदेश के कानपुर में बांसमंडी में लगी आग के बाद नुकसान और बिल्डिंगों के क्षतिग्रस्त का जायजा लेने के लिए कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर व पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने सभी बिल्डिंगों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने बिल्डिंगों को हुई क्षति के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। निरीक्षण के बाद जिला अधिकारी व पुलिस कमिश्नर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना था कि बिल्डिंग काफी डैमेज हो चुकी है, लेकिन टेक्निकल कमेटी अपनी रिपोर्ट देंगी, तब उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम बिल्डिंगों का आकलन कर रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि, नुकसान का आकलन करने के लिए एक टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है। केडीए के चीफ इंजीनियर व पीडब्ल्यूडी के भवन खंड के इंजीनियर जांच करेंगे कि बिल्डिंग को कितनी क्षति हुई है। उसकी विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद जो उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि आईआईटी के विशेषज्ञ भी बिल्डिंग की जांच कर रहे है। DM ने बताया कि व्यापार मंडल के लोगों से बात की गई है। नुकसान के आकलन के लिए व्यापार मंडल के प्रतिनिधि को एनडीआरएफ की टीम के साथ बिल्डिंग के अंदर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- निराश्रित नहीं होगा एक भी गोवंश, सब के भरण-पोषण का करें प्रबंध

PunjabKesari

हादसे में हुई थी 800 दुकानें जलकर राख
बता दें कि, बांसमंडी इलाके में बीते शुक्रवार तड़के एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी भीषण आग में कम से कम 800 दुकानें जलकर खाक हो गईं । वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अनुमान है कि आग में 500 करोड़ रुपये से अधिक का सामान और नकदी जलकर खाक हो गई है। बीते शनिवार दोपहर पुलिस, अग्निशमन कर्मियों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों ने 38 घंटे बाद काबू पा लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static