राम मंदिर पर बयान देकर फंसे सपा सांसद, दी ये सफाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 03:20 PM (IST)

लखनऊः 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण का मुद्दा गरमा गया है। अयोध्या मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, मगर अक्सर राजनीतिक दलों के नेता इस मुद्दे पर बोलते नजर आते हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है।

सुरेंद्र सिंह नागर के मुताबिक वह अगले 3 से 6 महीने में अयोध्या में राम मंदिर बनते देखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं राम भक्त हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के कारण, आखिरकार हम 3 से 6 महीनों में अयोध्या में राम मंदिर बनते देखेंगे। वहीं मामले में विवाद बढ़ता देख उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण पार्टियां भगवान राम का इस्तेमाल करेंगी। बीजेपी सरकार ने 4.5 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर राम मंदिर बनाने का वादा किया था। लेकिन चुनाव से कुछ महीने पहले उन्हें एक बार फिर राम मंदिर की याद दिलाई गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static