VIDEO: Umesh Pal के बाद विधायक Puja Pal के भाई पर बम से हमले की आशंका, पुलिस बोली- पटाखा फूटा था
punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 10:59 PM (IST)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के धूमनगंज में सपा विधायक पूजा पाल का परिवार उस समय डर सा गया, जब पूजा पाल के छोटे भाई राहुल पाल अपनी कार से घर जा रहे थे... बताया जा रहा है कि राहुल के नजदीक कोई धमाका हुआ… धमाके की आवाज सुनकर राहुल ने कार की स्पीड बढ़ा दी…. कुछ दूर बाद गाड़ी के पीछे एक और धमाका हुआ… इसके बाद राहुल सीधे अपने घर पहुंचे और इसकी जानकारी अपनी बहन विधायक पूजा पाल को दी…. हालांकि मंगवार की रात पूजा पाल और उनके भाई ने इस बारे में किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन घटना की सूचना फोन पर प्रयागराज धूमनगंज पुलिस को दी… आरोप है कि सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच नहीं की... घटना के दूसरे दिन सपा विधायक पूजा पाल ने धूमनगंज थाने में लिखित शिकायत की और घटना की जांच की मांग की… वहीं पुलिस ने पूजा पाल की शिकायत मिलने के बाद जांच की…
बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में साल 2005 में पूजा पाल के पति राजू पाल की बीच सड़क पर हत्या कर दी गई थी... घटना के 18 साल बीत जाने के बाद भी केस चल रहा है... इस केस के बाद कई वारदातें हुईं, इसलिए हर घटना को अब पूजा पाल गंभीरता से ले रही हैं... पूजा पाल ने जब भाई की कार के पास हुए धमाके की शिकायत की तो पुलिस ने मंगलवार को घटना की जांच की... पूजा पाल के भाई राहुल पाल जिस रास्ते से गुजरे, उन रास्तों के सभी सीसीटीवी खंगाले गए... इस दौरान पता चला कि कुछ लोग सड़क पर पटाखा फोड़ रहे थे... उसी समय राहुल पाल की गाड़ी गुजरी थी... इसके बाद पुलिस ने इस घटना को मामूली मान लिया है... इस घटना को लेकर पुलिस ने बाकायदा एक नोट जारी कर बम की खबर का खंडन किया है और एक पटाखा फोड़ने की बात कही है... इसमें पुलिस ने कहा है कि अवगत कराना है कि विधायक पूजा पाल द्वारा सूचना दी गई कि उनके भाई राहुल पाल पर बम फेंका गया... इसके बाद राहुल से बात की गई तो राहुल ने बताया गया कि प्रीतम नगर में खड़ा था तो वहां आवाज सुनी...
वहीं इस बारे में राहुल पाल का कहना है कि मैं जिस रास्ते से गुजर रहा था, वहां धमाके की आवाज सुनाई दी, क्योंकि हम लोग 18 साल से जिस आदमी से लड़ाई लड़ रहे हैं, वो किसी भी घटना को अंजाम दे सकता था... इसलिए मैंने धमाके के बाद गाड़ी सीधे घर ले जाकर खड़ी की, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी में मुझे पटाखा फोड़ने का फुटेज दिखाया है... इस घटना को लेकर पुलिस भले ही पटाखा फोड़ने की बात कह रही हो, लेकिन पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड की गवाह पूजा पाल इस घटना को गंभीर मान रही हैं... उनका कहना है कि हम लोग 18 साल से जिस लड़ाई को लड़ रहे हैं, अक्सर उसमें कुछ लोग दखल देने की कोशिश करते हैं... इसीलिए हम लोग इस घटना को सीरियसली ले रहे हैं... हमारी लड़ाई चल रही है. वो किसी भी घटना को किसी भी वक्त अंजाम दे सकते हैं....
विधायक पूजा पाल ने मांग करते हुए कहा कि अगर वो आदमी पटाखा फोड़ रहा था तो ये दो बार मेरे भाई की गाड़ी के पीछे क्यों फोड़ा, इसकी जांच होनी चाहिए और ये कौन लोग हैं, जो पटाखा फोड़ रहे थे... हालांकि पुलिस रास्तों के सीसीटीवी खंगाल रही है और पटाखे फोड़ने वाले लोग कौन थे, इसकी भी जांच कर रही है... पुलिस की शुरुआती जांच में पटाखा फोड़ने वाली ही बात सामने आ रही है... बता दें राहुल पाल बीएसपी के पूर्व विधायक राजू पाल के साले हैं... साल 2005 में राजू पाल की हत्या प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में कर दी गई थी, जिसका आरोप बाहुबली अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर लगा था... पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल इस केस को लड़ रही हैं... हाल ही में पूजा पाल के भाई उमेश पाल की बीच सड़क पर हत्या कर दी गई थी...
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, जुआ और सट्टा के तीन मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए नकदी बरामद

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

Jyeshta Purnima पर इन चीजों के दान से आएगी सुख- समृद्धि, बरसेगी मां लक्ष्मी की भी कृपा

ज्येष्ठ माह के दिन जरूर करें गंगा स्नान, जाने-अनजाने में हुए पापों से मिलेगी मुक्ति