महिलाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका, राजधानी लखनऊ में 30 से होगी अग्निवीर महिला पुलिस भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 08:06 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक सेना में अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती होगी। कैंट स्थित एएमसी सेंटर एंड कॉलेज में भर्ती की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मंगलवार को निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ तैयारियों के संबंध में बैठक की। उन्होंने सुरक्षा के लिए पुलिस बल, शुद्ध पेयजल टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, बैरीकेटिंग, अग्निशमन व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था, परीक्षण के लिए महिला अध्यापकों की तैनाती, ब्राडबैण्ड कनेक्शन व्यवस्था, परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए वाहनों की सुविधा, एम्बुलेंस, फायर सर्विस आदि व्यवस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, एडीएम पूर्वी अमित कुमार, एसीएम द्वितीय गोविन्द मौर्य, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था मायाराम वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।