Agra: जूता बनाने वाली कंपनी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 10:53 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में बुधवार को शॉर्ट सर्किट (short circuit) के कारण एक जूता बनाने वाली कंपनी (Company) में आग लग गई। दमकल विभाग (fire department) ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- UP: 'हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ'…वादों के साथ निकाय चुनाव में उतरी AAP, 25 विधायक करेंगे प्रचार
PunjabKesari
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिये दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि आग से मौके पर रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें-UP: प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद, पश्चिमी ​​यूपी में तेज रफ्तार आंधी और बूंदाबांदी के आसार

इस बीच, पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के डौकी थाना क्षेत्र के पैंतीखेड़ा गांव में बुधवार की दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में आग लग गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने इस आग पर काबू पा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static