Agra: प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, युवती ने अस्पताल में तोड़ा दम; परिजन शादी के लिए नहीं थे राजी

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 12:09 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमसाबाद थाने में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खा लिया, जिससे प्रेमिका की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी जबकि युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने युवक का बयान किया दर्ज 
शमसाबाद के पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने युवक का बयान दर्ज कर लिया है। कुमार ने बताया कि दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था । उन्होंने बताया कि युवक और युवती के परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

शादी में रोड़ा बने परिजन
गौरलतब है कि 7 महीने पहले दोनों का अफेयर शुरू हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों शादी करना चाहते थे। परिजनों को उनके रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने पाबंदी लगानी शुरू कर दी। प्रेमी-प्रेमिका लगातार शादी की जिद कर रहे थे। युवक के परिजन तो किसी तरह राजी हो गए, लेकिन युवती के परिवार वालों को रिश्ता मंजूर नहीं था। इस पर दोनों ने जान देने का फैसला कर लिया। इसके बाद घर से डेढ़ किमी दूर खेत में जाकर जहर खा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static