Agra News: टेंपो और कार की जोरदार टक्कर में वाहनों के उड़े परखच्चे, मासूम सहित 6 की मौके पर दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 11:00 AM (IST)

(मान मल्होत्रा)Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां थाना खेरागढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात सैंया-खेरागढ़ मार्ग पर टेंपो और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए और एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:-

Jhansi News: शोरूम में अचानक लग गई भीषण आग, 4 लोगों की झुलसने से दर्दनाक मौत

Politics News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव से की मुलाकात, इन मुद्दों को लेकर हुई बातचीत

PunjabKesari

भीषण सड़क हादसे में मासूम सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात लगभग 11.30 बजे सवारियां लेकर एक टेंपो सैयां की ओर से आ रहा था। वहीं एक एक्सयूवी कार विपरीत दिशा से आ रही थी। सैंया-खेरागढ़ मार्ग पर दीनदयाल मंदिर के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार खेराढ  निवासी  6 लोगों की मौत हो गए।  हादसे  की जानकारी मिलते ही खेरागढ़ इंस्पेक्टर फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा, वहां से उनको एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static