आगरा में अनोखी शादी: दूल्हे ने 31 लाख का दहेज ठुकराया, सिर्फ 1 रुपए स्वीकार कर जीता सबका दिल

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 10:56 AM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल छू लेने वाली और प्रेरणादायक घटना सामने आई है। जहां मुजफ्फरनगर के 26 वर्षीय आवधेश राणा ने अपनी शादी के दौरान 31 लाख रुपए के दहेज को ठुकरा दिया और शगुन के तौर पर सिर्फ 1 रुपए स्वीकार किया। इस फैसले ने वहां मौजूद सभी मेहमानों का दिल जीत लिया।

मामले की पूरी जानकारी
दुल्हन अदिति सिंह, 24 वर्ष, अपनी एमएससी की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। दुल्हन के पिता का कोविड-19 महामारी के दौरान निधन हो गया था।शादी में 'तिलक' की रस्म के लिए दुल्हन के परिवार ने 31 लाख रुपए की रकम थाल में सजाकर रखी थी। लेकिन दूल्हे आवधेश राणा ने इसे लेने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि मुझे इसे लेने का कोई अधिकार नहीं है, यह दुल्हन के पिता की मेहनत की कमाई है, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता।

परिवार और मेहमानों की प्रतिक्रिया
दूल्हे के माता-पिता ने उसके फैसले का पूरा समर्थन किया। दुल्हन के परिवार ने दिल से आभार जताया। शादी में मौजूद लोग दूल्हे की इस नेक सोच और ईमानदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

शादी की बाकी रस्में और चर्चा
इसके बाद शादी की बाकी रस्में जैसे जयमाला, कन्यादान पूरी गर्मजोशी और खुशी के साथ संपन्न हुईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, आवधेश द्वारा पैसे लौटाने का यह फैसला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। दुल्हन अदिति की शादी की पूरी व्यवस्था उनके नाना सुखपाल सिंह ने की थी। यह शादी सिर्फ एक शादी नहीं बल्कि दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रेरक उदाहरण बन गई है, जो समाज में जागरूकता फैलाने का काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static