आगरा: चामुंडा देवी मंदिर की वजह से यात्रियों के लिए बंद किया जा सकता है राजामंडी रेलवे स्टेशन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 09:25 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मंदिर की वजह से राजा की मंडी रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए बंद किया जा सकता है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बने मंदिर को लेकर विवाद चल रहा है। आगरा रेल मंडल के प्रबंधक आनंद स्वरूप ने ट्वीट कर बताया कि यदि चामुंडा देवी मंदिर नहीं हटाया जाता, तो स्टेशन को यात्री प्रयोग के लिए बंद किया जा सकता है। उन्होंने मंदिर के स्थान परिवर्तन को लेकर जारी नोटिस की प्रति भी साझा की है जिसके मुताबिक प्लेटफार्म संख्या-एक पर 72 वर्गमीटर में कथित ‘अवैध' निर्माण है।

इस मामले में पीआरओ/वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि राजा की मंडी स्टेशन मंदिर प्रकरण पर डीआरएम द्वारा ट्विटर पर जारी पत्र के जरिये जो पक्ष रखा गया है वह ‘आधिकारिक' है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static