PCS अफसर ज्योति मौर्य और पति के बीच हुआ समझौता, आलोक मौर्य ने वापस ली भ्रष्टाचार मामले की शिकायत

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 08:16 PM (IST)

लखनऊ: PCS अफसर ज्योति मौर्य के मामले में उनके पति आलोक मौर्य ने जो भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे वह वापस ले लिए है। दरअसल, बताया जा रहा है कि अब दोनों में समझौता हो गया है। समझौते के बाद जांच कमेटी के सामने आलोक मौर्य पेश हुए। जांच कमेटी के दफ्तर में करीब आधे घंटे तक आलोक मौर्य मौजूद थे,  उन्होंने जांच कमेटी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत वापस ले ली।

इतना ही नहीं, इस दौरान ज्योति मौर्य आलोक ने यह भी कहा कि वह सोच समझकर शिकायत वापस ले रहा है. सूत्रों के मुताबिक यूपी के कुछ ब्यूरोक्रेट्स ने पति-पत्नी के बीच समझौता कराया है। आलोक मौर्य की ओर से शिकायत वापस लिए जाने के बाद अब एसडीएम ज्योति मौर्य भी पुलिस में की गई शिकायत वापस ले सकती हैं। आलोक मौर्य के शिकायत वापस लेने के बाद जांंच कमेटी अपनी रिपोर्ट कमिश्नर प्रयागराज को भेजेगी।

अब शासन यह तय करेगा कि इस मामले में जांच करनी है या नहीं। हालांकि, आलोक मौर्य के शिकायत वापस लेने पर ज्योति मौर्य को बड़ी राहत मिली है। आलोक मौर्य ने पीसीएस ज्योति मौर्य के भ्रष्टाचार की शासन से शिकायत की थी। पीसीएस अफसर बनने के बाद करोड़ों की संपत्ति बनाने का ज्योति मौर्य पर आरोप लगाया था। आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static