सेना में सबसे ज्यादा बलिदान देता है अहीर समाज, फिर भी अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं कर रही सरकार: शिवपाल यादव

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 06:27 PM (IST)

इटावाः जिले में शनिवार को नुमाइश पंडाल में जन जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के शिवपाल सिंह यादव अहीर रेजिमेंट की फिर से मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग लंबे समय से उठाई जाती रही है लेकिन सरकार इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। सबसे ज्यादा योगदान अहीर रेजिमेंट का रहता है लेकिन सरकार अहीर समाज की ओर बिल्कुल नहीं सोच रही है।

PunjabKesari

शिवपाल यादव ने सभी से एकजुट होने की अपील की
शिवपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए लगातार अहीर समाज मांग उठाता रहा है। आगे भी अपनी मांग उठाता रहेगा। हम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली जैसे कई राज्यों के अहीर समाज के लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह एकजुट हों और हमारे अहीर रेजिमेंट के मिशन में शामिल हों। क्योंकि सेना में सबसे ज्यादा अहीर समाज के लोग अपना बलिदान देते हैं। देश की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। उसके बावजूद भी सरकार उनके लिए अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं कर रही है। जब तक अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं होगा समाज की मांग उठती रहेगी। नुमाइश पंडाल में हुए कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए। जिन्होंने शिवपाल यादव के संबोधन को सुना। वहीं शिवपाल यादव अहीर समाज का हौसला बुलंद करते हुए दिखाई दिए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static