केंद्र सरकार ने पेश की देश के नए 22 एम्स की रिपोर्टः गोरखपुर समेत 16 एम्स का काम अधूरा, सिर्फ 6 पूरी तरह संचालित

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 01:35 PM (IST)

लखनऊः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 दिसंबर 2021 में किया था, लेकिन अब भी उसका काम पूरा नहीं हुआ है। देशभर में 22 नए एम्स की हकीकत यह है कि कई वर्षों बाद भी मात्र 6 एम्स पूरी तरह काम कर रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने पेश की नए 22 एम्स की ताजा रिपोर्ट
देश के 19 राज्यों में 22 एम्स बनने थे। इनमें उत्तर प्रदेश एवं जम्मू कश्मीर ऐसे राज्य थे जिनमें 2-2 एम्स बनने थे अन्य में 1-1 एम्स बनाया जाना था। लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने देश के नए 22 एम्स की ताजा रिपोर्ट पेश की। जिसके मुताबिक ऋषिकेश, पटना, रायपुर, भोपाल, जोधपुर एवं भुवनेश्वर स्थित 6 एम्स ऐसे हैं जो पूरी तरह बन चुके हैं और उसमें पढ़ाई एवं मरीज देखने आदि का काम चल रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश के रायबरेली एवं गोरखपुर के एम्स का कार्य क्रमशः दूसरे एवं चौथे चरण पर है। रायबरेली में 665 करोड़, गोरखपुर में 892 करोड रुपये खर्च हो चुके हैं। दरभंगा एवं हरियाणा के एम्स का मामला भूमि विवाद में फंसा है। बिहार सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को जमीन नहीं दी है। जम्मू एम्स का कार्य 82 फीसदी एवं कश्मीर एम्स का कार्य 32 फीसद पूरा हुआ है। तेलंगना एम्स का कार्य भी मात्र 24 फीसद पूरा हुआ है।

Nursing Colleges To Be Made In India Cabinet approves 157 new nursing colleges with 100 seat each 27 in UP खुशखबरी! नर्सिंग के छात्रों के लिए खुलेंगे 157 नये कॉलेज, कैबिनेट ने दी मंजूरी, सबसे ज्यादा कॉलेज इस राज्य में
157 नए नर्सिंग कॉलेज
डा. पवार के मुताबिक जिला अस्पतालों में खोले गए मेडिकल कॉलेजों एवं नए एम्स में नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे। फिलहाल 157 नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना के लिए बजट में मंजूरी दे दी गई है।इसके तहत सबसे ज्यादा कॉलेज यूपी में फिर राजस्थान और मध्य प्रदेश में होंगे। इनमें से हर कॉलेज में नर्सिंग की 100 सीटें होंगी। इस हिसाब से अब नर्सिंग के छात्रों को 15,700 अतिरिक्त सीटों पर एडमिशन का मौका मिलेगा। ये संख्या पहले से बढ़ जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static