गाजियाबाद, नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब', हो सकती हैं सांस संबंधी दिक्कतें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 10:58 AM (IST)

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में मंगलवार को वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली के पास स्थित पांच स्थानों पर वायु में प्रदूषकों-पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर काफी अधिक रहा।

सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार मंगलवार को शाम 4 बजे गाजियाबाद में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 395, नोएडा में 370, ग्रेटर नोएडा में 366, फरीदाबाद में 372 और गुरुग्राम में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 314 रहा। शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है। सीपीसीबी का कहना है कि वायु गुणवत्ता अधिक समय तक ‘अत्यंत खराब' रहने से श्वसन संबंधी दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static