UP: प्रदूषण से बचाने के लिये स्थापित होगा Air quality mounting station, 5 गांव किए गए चिन्हित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 12:20 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश में वायु प्रदुषण तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली से सटे एनसीआर में तो हवा भी दमघोटू बन चुकी है। हमीरपुर की सीमा पर स्थापित हो रहे एशिया के सबसे बड़ा विद्युत पावर प्लांट से जिले को वायु प्रदूषण से बचाने के लिये मुख्यालय के चार किलोमीटर रेंज में एयर क्वालिटी माउन्टिंग स्टेशन की शीघ्र ही स्थापना की जायेगी। स्टेशन जिले में प्लांट की वजह से फैलने वाले प्रदूषण की जानकारी देगा।

जिला प्रदूषण अधिकारी घनश्याम ने बताया कि सरकार ने प्रदूषण को लेकर विशेष सावधानी व सख्त कानून बनाने का फैसला लिया है। हालांकि हमीरपुर में प्रदूषण की खराब स्थिति नहीं है लेकिन वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिये वो जिले के एआरटीओ को कई पत्र लिख चुके हैं । वाहनों की जांच कर प्रदूषण रोकना उनकी ही जिम्मेदारी है। लोगों को ठीक शहर के किनारे स्थापित पावर प्लांट के प्रदूषण को लेकर चिंता है इसके लिये सोमवार को कानपुर शहर से एक टीम हमीरपुर में सर्वे करने आयी थी। मुख्यालय के चार किलोमीटर की रेंज मे ही एयर क्वालिटी माउन्टिंग स्टेशन की स्थापना की जानी है इसके लिये चार पांच गांवों को चिंहित किया गया है जहां स्टेशन स्थापित किया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static