वाराणसी में BJP की पूर्व विधायक के बेटे की दबंगई वायरल! अजय राय बोले–''सत्ता के गुंडे कर रहे अत्याचार, अब जनता देगी जवाब!''

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 02:49 PM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व विधायक के पुत्र पर दबंगई का आरोप लगाया है। राय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा 'वाराणसी की पवित्र धरती पर बीजेपी की पूर्व विधायिका सुनीता सिंह के बेटे की दबंगई। परिवार का गेट बंद कर जबरन बाउंड्री पर कब्जा। क्या यही है भाजपा का 'सुशासन'। जहां सत्ता संरक्षित गुंडे खुलेआम अत्याचार करें और पीड़ित दर-दर भटकें। जनता सब देख रही है, अब अन्याय करने वालों को जवाब देना होगा।'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
दरअसल वाराणसी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके का बताया जा रहा है। डीसीपी काशी ने इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखकर बताया ' प्रकरण भूमि व रास्ते संबंधित विवाद का है, शांति व्यवस्था हेतु दोनों पक्षों को पाबंद किया गया है तथा निस्तारण हेतु समक्ष न्यायालय से अनुतोष प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static