अजय राय ने सरकार पर कसा तंज, कहा- जल्दबाजी में लाया गया वक्फ विधेयक
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 06:25 PM (IST)

वाराणसी: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित करने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार की आलोचना की और इसे विपक्ष की बात सुने बगैर जल्दबाजी में लिया गया फैसला करार दिया। राय ने सरकार पर मनमाने तरीके से काम करने और जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। वक्फ (संशोधन) विधेयक बुधवार को लोकसभा में पारित हुआ और बृहस्पतिवार को राज्यसभा में पेश किया गया। राय ने कहा, ‘‘वक्फ विधेयक जल्दबाजी में लाया गया। सरकार ने विपक्ष की बात नहीं सुनी। जो चाहा, वह किया। सरकार ने लोगों को गुमराह करने के लिए वादे किये लेकिन उनमें से कोई भी पूरा नहीं किया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए राय ने कहा, ‘‘भाजपा के पास बहुमत है और वह जो चाहे कर रही है। चाहे वह नोटबंदी हो, जीएसटी हो या वक्फ विधेयक, सरकार लोगों की चिंताओं की अनदेखी करते हुए एकतरफा फैसले ले रही है।'' राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उस टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके अपने घर से ही होता है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘भाजपा में केवल अपने नेताओं की चापलूसी करने वालों को ही बढ़ावा दिया जाता है, जबकि मेहनती और योग्य कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया जाता है। असली कार्यकर्ता घर पर ही पकौड़े बनाते रह जाते हैं।'' राय ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की वाराणसी यात्रा पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि वह प्रयागराज में महाकुंभ में क्यों नहीं गए? उन्होंने कहा, ‘‘भागवत हिंदुत्व और सनातन धर्म की बात करते हैं, फिर भी वह सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में नहीं गए। इससे उन लोगों पर गंभीर सवाल उठते हैं जो हिंदुत्व के अलमबरदार होने का दावा करते हैं।