UP Election 2022: अखिलेश का BJP पर हमला, कहा- चुनाव खत्म होते ही बंद हो जाएगा ‘फ्री राशन’
punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 10:25 AM (IST)

कुशीनगर: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चुनावी वादों को दोहराते हुए रविवार को कहा कि सपा सरकार बनने पर लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। हाटा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सपा ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है तब से भाजपा वालों का ट्रांसफार्मर ही फुंक गया है। अखिलेश यादव ने सांड़ और गोरखनाथ मंदिर में पालतू कुत्ते गुल्लू को लेकर भी तंज कसा।
https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/akhilesh-attacks-bjp-says--free-ration--will-stop-as-soon-as-elections-are-over-1556650
अखिलेश बोले, ‘‘ इस समय किसानों को बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) के छोड़े जानवर बहुत परेशान कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि बाबा जी का प्रिय जानवर सांड़ है या फिर गुल्लू। सड़कों पर आए दिन सांड़ लोगों पर हमला कर रहे हैं। सपा की सरकार आई तो सांड़ के हमले से जान गंवाने वाले परिवार को पांच लाख रुपये की मदद की जाएगी।'' भाजपा सरकार में दिए जा रहे फ्री राशन को लेकर उन्होने कहा, ‘‘ पहले यह राशन नवंबर तक ही दिया जाना था, लेकिन चुनाव की तारीख नजदीक आते ही इसे मार्च तक बढ़ा दिया गया है। चुनाव खत्म होते ही फ्री राशन भी बंद हो जाएगा।''
उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनी तो यह राशन अगले पांच सालों तक दिया जाएगा। इसके साथ ही सपा सरकार पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य को देखते हुए सरसों का तेल, मिल्क पाउडर और चीनी भी एक-एक किलो उपलब्ध करवाएगी। समाजवादी पेंशन से गरीब माताओं को 1500 रुपये महीना दी जाएगी। साथ ही आटो चलाने वालों को पेट्रोल भी दिया जाएगा। हाटा में सपा के मंच से जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश ने सपा प्रत्याशी के साथ ही उनके सहयोगी दल सुभासपा प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगे। अखिलेश यादव ने छड़ी को जिताने की अपील करते हुए कहा, पीला रंग देखकर भाजपा वाले ढीले पड़ गए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया

पाक प्रधानमंत्री सितंबर मध्य तक अगले सेना प्रमुख के नाम पर फैसला लेंगे : रिपोर्ट

Punjab: कोरोना से 2 दिन में 13 मरीजों की मौत व इतने नए केस आए पॉजिटिव