भारतीय वायुसेना की एयर स्टाइक पर अखिलेश ने दी शौर्यपूर्ण शुभकामनाएं, कहा- हम सब उनके साथ

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 12:24 PM (IST)

लखनऊः जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान में तनाव जारी है। इसी बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक की है। खबरों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर हवाई हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनकी सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि देश की वायुसेना को शौर्यपूर्ण शुभकामनाएं! हम सब उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय एयरफोर्स ने दुश्मन को जवाब दिया है।
PunjabKesari
वायुसेना सूत्रों के अनुसार भारतीय लड़ाकू विमानों ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। इस हमले में PoK के बालाकोट-चकोटी में आतंकियों के लॉन्च पैड और जैश-ए-मोहम्मद का अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह हो गया। आतंकी कैंपों पर हजार किलो तक के बम गिराए गए। IAF सूत्र के अनुसार आज सुबह 3.30 बजे 10 मिराज-2000 फाइटर जेट ने सीमापार आतंकी कैंप तबाह किया। वहीं पाकिस्तानी सेना ने भी दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने भारत-पाक नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन कर उनकी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static