दुधवा नेशनल पार्क में सफारी का किराया बढ़ने पर भड़के अखिलेश बोले- 'यूपी में बस सांड-दर्शन फ्री है'
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 07:27 PM (IST)

लखनऊ: दुधवा नेशनल पार्क में 1700/- की सफारी 6000/- की जाने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सफारी का किराया बढ़ने की वजह से सैलानियों का आना कम हो गया है। अखिलेश ने कहा कि यहां की बदइंतजामी व चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई छुपाने के लिए भाजपा सरकार चाहती ही नहीं है कि पर्यटक आएं। यहाँ गाइड बेरोज़गार-से हो गये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ बस सांड दर्शन फ्री है। बता दें कि जंगल सफारी के लिए अब सैलानियों को करीब तीन गुना ज्यादा खर्च कर जंगल सफारी का आनंद लेना पड़ेगा। इसको लेकर एंट्री फीस से लेकर हाथी की सवारी तक पार्क प्रशासन ने महंगी कर दी है।
दुधवा नेशनल पार्क ने बुधवार को टाइगर रिजर्व में पर्यटकों हेतु प्रवेश शुल्क की नई दरें जारी कर दी हैं। इसमें एंट्री फीस 100 से बढ़ाकर 300 रुपये देशी सैलानियों के लिए कर दी गई है, जबकि विदेशियों को 2500 रुपये देने होंगे। इसके अलावा पार्क में देशी सैलानियों को प्रवेश शुल्क 150 रुपये और विदेशियों को 1200 रुपये देने होंगे। वहीं भारत के रहने वाले पांच वर्ष या उससे ऊपर के बच्चों को पार्क में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा, जबकि विदेशियों के बच्चों को पांच सौ रुपये देने पड़ेंगे। स्कूली बच्चों को पार्क में प्रवेश 50 रुपये में मिलेगा, वहीं विदेशियों को इसके लिए पांच सौ रुपये चुकाने पड़ेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत