सपा MLA पल्लवी पटेल हाउस अरेस्ट होने पर भड़के अखिलेश, कहा- लोकसभा चुनाव में BJP को बताएगी जनता

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 06:32 PM (IST)

कौशांबी: समाजवादी पार्टी से सिराथू विधायक पल्लवी पटेल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट करने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सिराथू की जनता बीजेपी को लोकसभा चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाएगी। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- विपक्ष की एक महिला विधायक पल्लवी पटेल को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नज़र बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है। कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी।”

 

दरअसल, कौशांबी महोत्सव के आयोजन के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन विधायक पल्लवी पटेल को कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं दिया गया था। जिसके बाद विधायक पल्लवी पटेल ने कार्यक्रम में जाने का फैसला किया। पुलिस प्रशासन को विधायक पल्लवी के कार्यक्रम में आने की सूचना के बाद पल्लवी पटेल के घर पुलिस टीम पहुंची और उन्हे हाउस अरेस्ट कर दिया।

क्या कहना है MLA पल्लवी पटेल का...
पल्लवी पटेल ने कहा कि उन्हें कौशांबी महोत्सव का निमंत्रण मिला था, लेकिन जब वह कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर ही रही थी कि उन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से सूचना भिजवाई गई कि मुझे कार्यक्रम में नहीं जाना है। बावजूद इसके मैंने कार्यक्रम में जाने का फैसला किया। इसके बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया। पल्लवी पटेल ने कहा कि कार्यक्रम में जाने से रोकना उनका नहीं बल्कि सिराथू की जनता का अपमान है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static