रामजीलाल सुमन से अखिलेश ने की मुलाकात, कहा- पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को डराना चाहती है सरकार
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:54 PM (IST)

आगरा (मानवेन्द्र मल्होत्रा): समाजवादी पार्टी नेता रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) ने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी, इसके बाद भी अखिलेश यादव ने अपने पार्टी के नेता का समर्थन किया। इसी कड़ी अखिलेश यादव ने अपने सांसद से उनके घर पर पहुंच कर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कि हमारे नेता ने कुछ भी गलत नहीं कहा कि जो इतिहास में लिखा है उसी को उन्होंने कहा था, सांसद के घर पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि ये साजिश के तहत कराया गया है। मैं दलित सांसद रामजीलाल सुमन के साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सामंतवादी लोगों की सरकार है। जाति देखकर सरकार कार्रवाई कर रही है। यूपी के ज्यादातर थानों में सिंह साहब तैनात है। आगरा में तथाकथित शक्ति प्रदर्शन हुआ, वहां तलवारें लहराई गईं ये सब सरकार के इशारे पर हुआ है। रामजी सुमन को जानबूझकर अपमानित किया गया है। सरकार भोले-भाले लोगों को कठपुतली बना राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।
जान से मारने की नियत से रामजीलाल सुमन के घर हमला हुआ
उन्होंने कहा कि 26 मार्च को सुमन जी के घर तोड़फोड़ करना सही नहीं है उन्हे जान से मारने की नियत से घर पर हमला किया गया। मुझे गोली मारने की धमकी दी गई ये सब लखनऊ और दिल्ली वालों के इशार पर हुआ है। हमारे लिए बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर द्वारा बनाए गया संविधा ही हमारी ढाल है। सामाजिक न्याय का संकल्प हमने उठाया है। अखिलेश ने कहा कि सुनने में आ रहा है योगी जी की निगरानी में उनके कुछ mla राजधानी से यहा आकर हुड़दंग किया। ये माहौल बनाने के लिए फंडिंग हुई है।
पिछड़े और दलितों को डराना चाहती है सरकार
उन्होंने कहा कि ये सब दलितों को डराने के लिए किया गया। करनी सेना के कार्यक्रम के लिए फंडिंग हुई कई एजेंसियां योगी जी के वीडियो वायरल करते है। सरकार पिछड़े और दलितों को डराना चाहती है,पीडीए की ताकत 27 में ताकत बनेगी। उपचुनावों में पीडीए को डराया धमकाया गया। इलाहाबाद में दलित को जलाया,आजाद भारत में संविधान होने के बाद ऐसी घटनाएं होंगी क्या,सिर्फ गेहूं ना काटने पर किसी की हत्या की जा सकती है। पुलिस हिरासत में मौतों का खेल चल रहा है। आंबेडकर जयंती में गाना बजने पर हत्या की गई ये निंदनीय है,अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सामंतवादी सरकार में आरोपियों पर कोई नहीं हो रही है
उन्होंने कहा कि जौनपुर में बाबा साहब के झंडे को पैरो से रौंदा गया। आज सामंतवादी और उनकी सरकार में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अखिलेश ने कहा कि मुझे धमकियां मिल रही है कि जैसे फूलन देवी की हत्या की गई है उसी प्रकार से तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। धमकी देने वाले पर कार्रवाई नहीं होगी। हम अब तक 25 मुकदमे लिखा चुके है। अखिलेश ने कहा कि अगर माहौल बिगड़ा तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब होगी,इसका असर आर्थिक स्थितिभ पर होगा। आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम बदला हमने नाम बदलने का विरोध नहीं किया।
सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है
शहर को स्मार्ट सिटी बनाना था वो शहर जाम में फंस गए। यमुना नदी को और गंगा को साफ करने का दावा किया लेकिन यमुना नदी कितनी साफ हुई है ये सबको पता है। मेट्रो समाजवादियों की दें है। संजय खान को आगरा लाए ,हमने जमीन दी लेकिन सरकार की नियत साफ नहीं थी। सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए जनता का ध्यान भटका रही है। सरकार के इशारे पर नंगी तलवार लहरर कर प्रदर्शन किया गया।
लोकतंत्र में जो अधिकार मिले उसे आगे बढ़ रही सपा
सुमन की बात को हाउस के रिसॉर्ट से निकाल दी गई। सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की गई। इतिहास में उदाहरण है कि सदन में जो कहा जाता है उसे फैलाया नहीं जाता लेकिन सरकार राजनीतिक लाभ लेने को फैला रही है। सामाजिक न्याय और स्थापना के लिए हम संकल्प लेते है। कोर्ट के आदेश पर आया रिजल्ट सरकार ने बदल दिया, जिसकी वजह से सब 1700 बच्चे नौकरी से बाहर हुए। उन्होंने कहा कि कभी मुगलों का था कभी अंग्रेजों का था किसी का राज नहीं रहा है अब भाजपा का भी नहीं रहेगा। योगी जी को कुछ नहीं आता अंडा और जीरो किसी को नहीं जानते,अगर संविधान को जानते तो डंडे की बात नहीं करते,ये कौन सी भाषा है कि ठोक दो। बंगाल में हिंसा बाहरी लोगों ने की। समाजवादी पार्टी संविधान और लोकतंत्र में जो अधिकार मिले उसे आगे बढ़ रही है। जिन्होंने तलवार लहराई और गालियां दी है उनके खिलाफ होनी चाहिए। बीजेपी कभी मुद्दोंपर बहस नहीं करती महंगाई किसान की आय दो गुणी किसानों की बात नहीं करेंगे।
मेरे मंदिर जाने पर गंगा जल से धुलवाया जाता है
वक्फ बोर्ड मामले पर हमे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा सरकार की मनमानी पर सुप्रीम कोर्ट लगाया। ये लड़ाई बड़ी है पूरा साथ इंडिया गठबंधन का साथ मिला है। आगरा में करणी सेना नहीं योगी और भाजपा के लोग थे। भाजपा वाले हमे छूना पसंद नहीं करते,मेरे मंदिर जाने पर गंगा जल से धुलवाया जाता है। भाजपा रूडी वादी व्यवस्था को बनाए रखना चाहती है। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि हमारे नेता ने कुछ भी गलत नहीं कहा कि जो इतिहास में लिखा है उसी को उन्होंने कहा था, हमारी पार्टी सांसद के साथ खड़ी है।