UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा-  अखिलेश ने कभी भी मंच से भारत माता की जय नहीं बोला ''

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 12:53 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कभी भी सार्वजनिक मंच से भारत माता की जय का नारा नहीं लगाया। मौर्य ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, सपा और बसपा कहीं पता भी नहीं चलेगा और भाजपा सहयोगी दलों के सहयोग से प्रदेश में सभी 80 सीटों पर जीतेंगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश मोदीमय है। नरेन्द्र मोदी देश में तीसरी बार पीएम बनेंगे।
PunjabKesari
घर-घर तिरंगा लहरा रहा है, बोले- केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य से जब अखिलेश यादव के बीजेपी और संघ द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किये जाने वाले बयान के बाबत पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ''क्या अखिलेश भारत छोड़ो आंदोलन में झंडा लेकर गए थे। अखिलेश ने कभी भी मंच से भारत माता की जय नहीं बोला है।'' उन्होंने यह भी कहा कि यह बीजेपी की ताकत है लोग मंदिर-मंदिर जा रहे हैं। आज घर-घर तिरंगा लहरा रहा है यह किसी से छिपाने की जरूरत नहीं है।
PunjabKesari
अखिलेश का लोक जागरण अभियान में बीजेपी और आरएसएस पर हमला
उल्‍लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने लोक जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘बीजेपी की विचारधारा के लोगों और उनके मातृ संगठन (आरएसएस) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुए भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। उसी को छिपाने के लिए अब घर-घर झंडा लगाने का काम करते हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static