‘अखिलेश का पूरा कार्यकाल हिंदू विरोधी और मुस्लिम तुष्टिकरण का रहा’: केशव मौर्य ने साधा निशाना, कहा- शिव भक्तों पर लाठी और राम भक्तों पर गोली चलवाई

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 03:40 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): कावड़ यात्रा पर सपा द्वारा दिए जा रहे बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने रामभक्तों पर गोली चलवाई है और शिव भक्तों पर लाठी चलवाई है। अखिलेश का पूरा कार्यकाल हिंदू विरोधी और मुस्लिम तुष्टिकरण का रहा है। सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली न करें। सपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।
PunjabKesari
सरकार केवल जहां बच्चे नहीं है उन विद्यालयों को मर्ज किए
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में प्राइमरी स्कूलों के मर्जर के मुद्दे पर कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। विपक्ष को केवल राजनीति करनी है और जनहित के मुद्दों से विपक्ष को कोई लेना देना नहीं है। केशव मौर्य ने कहा कि सरकार में रहते हुए केवल बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते रहे। सरकार केवल जहां बच्चे नहीं है उन विद्यालयों को मर्ज किए हैं। हाईकोर्ट ने भी इसपर मुहर लगाते हुए सरकार के फैसले को सही ठहराया है। शिक्षा को लेकर हमारी सरकार बहुत गंभीर है।
PunjabKesari
बीजेपी सरकार सभी पर फूल बरसा रही 
केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र में इनदिनों भाषा विवाद पर कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जनाधारहीन हो गए है। देश की सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। दुर्व्यवहार करना गलत है। केशव ने प्रदेश अध्यक्ष के चयन के मुद्दे पर कहा कि जो पार्टी का काम है वो पार्टी को करने दीजिए। 2027 के चुनाव में वो खाली हाथ रहेंगे। विपक्ष के किसी भी बयान का कोई औचित्य नहीं है। बीजेपी सरकार सभी पर फूल बरसा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static