‘अखिलेश का पूरा कार्यकाल हिंदू विरोधी और मुस्लिम तुष्टिकरण का रहा’: केशव मौर्य ने साधा निशाना, कहा- शिव भक्तों पर लाठी और राम भक्तों पर गोली चलवाई
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 03:40 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): कावड़ यात्रा पर सपा द्वारा दिए जा रहे बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने रामभक्तों पर गोली चलवाई है और शिव भक्तों पर लाठी चलवाई है। अखिलेश का पूरा कार्यकाल हिंदू विरोधी और मुस्लिम तुष्टिकरण का रहा है। सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली न करें। सपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।
सरकार केवल जहां बच्चे नहीं है उन विद्यालयों को मर्ज किए
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में प्राइमरी स्कूलों के मर्जर के मुद्दे पर कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। विपक्ष को केवल राजनीति करनी है और जनहित के मुद्दों से विपक्ष को कोई लेना देना नहीं है। केशव मौर्य ने कहा कि सरकार में रहते हुए केवल बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते रहे। सरकार केवल जहां बच्चे नहीं है उन विद्यालयों को मर्ज किए हैं। हाईकोर्ट ने भी इसपर मुहर लगाते हुए सरकार के फैसले को सही ठहराया है। शिक्षा को लेकर हमारी सरकार बहुत गंभीर है।
बीजेपी सरकार सभी पर फूल बरसा रही
केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र में इनदिनों भाषा विवाद पर कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जनाधारहीन हो गए है। देश की सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। दुर्व्यवहार करना गलत है। केशव ने प्रदेश अध्यक्ष के चयन के मुद्दे पर कहा कि जो पार्टी का काम है वो पार्टी को करने दीजिए। 2027 के चुनाव में वो खाली हाथ रहेंगे। विपक्ष के किसी भी बयान का कोई औचित्य नहीं है। बीजेपी सरकार सभी पर फूल बरसा रही है।