योगी के पाकिस्तान वाले बयान पर अखिलेश का तंज, कहा- तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 06:14 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पाकिस्तान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर शनिवार को तंज कसा और कहा कि ‘तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए।' सपा प्रमुख ने शनिवार को एक ट्वीट में लिखा है, ‘‘सन्दर्भ- उप्र के मुख्यमंत्री जी पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर होने की बात कह रहे हैं। तुलना का स्वर्ण नियम : तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए।'' 

 

दरअसल, सीएम योगी ने ये बयान कौशांबी महोत्सव-2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में के दौरान दिया था। प्रधनमंत्री मोदी के प्रेरणा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश एक नई ऊंचाई की ओर आगे बढ़ रहा है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पिछले तीन साल से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री में राशन (Free Ration) दे रहा है, तो वहीं पाकिस्तान की आबादी 22 करोड़ है, जबकि वहां रोटी के लाले पड़ रहे हैं।'' 
PunjabKesari
इससे पहले अखिलेश ने  सपा विधायक पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट किए जाने पर भी यूपी बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विपक्ष की एक माननीय महिला विधायक डॉ. पल्लवी पटेल जी को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नज़र बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है। कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static