मुजफ्फरनगर स्कूल मामले पर बोले अखिलेश, कहा- अल्पसंख्यक छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कहने वाली शिक्षिका को किया जाए बर्खास्त

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 10:37 AM (IST)

Lucknow News: मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने शिक्षिका को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। दरअसल शिक्षिका ने अपने छात्रों को अल्पसंख्यक समुदाय के एक छात्र को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के लिए कहा था। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

'भाजपा और RSS की नफरती राजनीति, देश को यहां ले आई!'
सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के कथित वीडियो को सपा ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए यह मांग उठाई, जिसे पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पुन: पोस्‍ट किया। ‘एक्‍स' पर सपा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा और RSS की नफरती राजनीति, देश को यहां ले आई! मुजफ्फरनगर में एक अध्यापिका अल्पसंख्यक समाज के बच्चे को दूसरे बच्चों से थप्पड़ मरवा रही। मासूमों के मन में जहर घोलने वाली शिक्षिका को तुरंत बर्खास्त किया जाए। उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।”

जानें क्या है पूरा मामला?
छात्र की पिटाई का कथित वीडियो मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्‍बापुर स्थित गांव के एक स्कूल का बताया जा रहा है। आरोप है कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की शुक्रवार को उसकी कक्षा के अन्य छात्रों ने पिटाई कर दी। अध्यापिका के निर्देश पर उसे एक के बाद एक थप्पड़ मारे। यह भी आरोप है कि वीडियो में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

ये भी पढ़ें...
लखनऊ से निकली ट्रेन में लगी भीषण आग, 10 की दर्दनाक मौत और 20 अन्य घायल.... सभी यूपी के रहने वाले


स्कूल का काम पूरा न करने पर की पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने शुक्रवार को बताया था कि वीडियो की जांच से प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि स्कूल का काम पूरा न करने पर छात्र की पिटाई की गई थी। इसमें कोई भी आपत्तिजनक बात नहीं कही गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static