धारा-370 हटाने पर बोले अखिलेश- पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा?

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 06:44 PM (IST)

लखनऊः नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है। अखिलेश ने कहा कि सवाल कश्मीर का ही नहीं है। सवाल यह है कि पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा? कहा कि संवैधानिक संस्थाएं भाजपा सरकार के नियंत्रण में आ चुकी हैं। ऐसे में आम आदमी इंसाफ के लिए किसके पास जाए?

उन्होंने कहा कि देश आपसी विमर्श से चलेगा। यहां पर सबकी सहमति से ही किसी भी मसले का हल निकलेगा। सभी हमारे लोग हैं। सबसे बात होनी चाहिए। किसी को भी दबाना नहीं चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि कहीं नेताओं को नजरबंद कर देना, इंस्टीट्यूशन को अपने दबाव में लेना भारतीय जनता पार्टी से कोई सीखे।

इतना ही नहीं कांग्रेस ने इसका पुरजोर विरोध किया है। विरोध के साथ-साथ धारा 370 के ऐतिहासिक फैसले को समर्थन भी मिला है। बहुजन समाज पार्टी ने इसका समर्थन किया है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static